अखिल सृष्टि के न्यायाधीश है भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज, चित्रांश पारिवारिक मिलन समारोह में बोले अमित रंजन
छपरा,(सारण)। जिले के गुदरी बाजार स्थित मिलन पैलेस में सोमवार को श्री चित्रगुप्त पीठ, वृंदावन के तत्वावधान में श्री चित्रगुप्त कल्याण फाउंडेशन द्वारा आयोजित बिहार इकाई की प्रथम वार्षिक बिहार प्रांत कार्यकारणी सह चित्रांश पारिवारिक मिलन समारोह धूम-धाम से सम्पन्न हो गया।
कायस्थों द्वारा आयोजित इस चित्रांश पारिवारिक मिलन समारोह में बिहार के अलग-अलग जिलों से काफी संख्या में कायस्थ परिवार के लोग शामिल हुए थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चित्रांश राकेश शरण (पुन्नू जी) मार्गदर्शक, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, चित्रांश विकास रंजन दफ्तुआर अधिवक्ता, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ABKM, बिहार, चित्रांश शैलेन्द्र कुमार वर्मा प्रेसिडेंट- चित्रांश अधिवक्ता मंच, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, बिहार, चित्रांश डॉ° अमित रंजन D L.S.A. सारण, संस्थापक – न्यूज फैक्ट, व वेब जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव, चित्रांश सुधीर कुमार सिन्हा ट्रैफिक इंस्पेक्टर, छपरा, चित्रांश श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव CM हाउस, पटना व बिहार प्रांत प्रमुख रजनीश श्रीवास्तव, सह प्रान्त प्रमुख रौनक श्रीवास्तव, ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।
इस दौरान अतिथियों के स्वागत में स्वागतगान गया गया। इस दौरान अतिथियों ने भगवान श्री चित्रगुप्त की व्यकथा सुनाई और चित्रांश परिवार के पद और प्रतिष्ठा के बारे में जानकारियां साझा की। वहीं मुख्य अतिथि डॉ अमित रंजन ने कहा कि भगवान श्री चित्रगुप्त अखिल सृष्टि के न्यायाधीश है उनके स्मरण मात्र से ही मनुष्यों के सब पाप और दोष मुक्त हो जाते है। बिहार प्रान्त प्रमुख रजनीश श्रीवास्तव ने श्री चित्रगुप्त भगवान की कथावाचन किया और उनकी महिमा कर वर्णन किया।
जिसमें भक्ति भाव से ओत प्रोत होकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। वहीं बिहार प्रान्त सह प्रमुख रौनक श्रीवास्तव ने वृंदावन में बन रहे भगवान श्री चित्रगुप्त पीठ में देश भर के चित्रांशों को पहुंचने का निमंत्रण दिया। मौके पर बिहार प्रांत प्रमुख रजनीश श्रीवास्तव, सह प्रांत प्रमुख रौनक श्रीवास्तव, दीपक शरण, देव ऋषि शरण, विनीत कुमार वर्मा, आदित्य विक्रम, संगम कृष्ण, राजीव कुमार श्रीवास्तव, रंजन कुमार रौशन, नीतीश रंजन, कुमारी बबिता श्रीवास्तव, शैलेश कुमार राजू, विकास आनंद, नीलेश कुमार वर्मा, परितोष पंकज, पंकज कुमार सिन्हा के अलावा छपरा से रजनीकांत श्रीवास्तव, सुमेश कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव, महेश प्रसाद श्रीवास्तव, विशाल कुमार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, विश्वजीत कुमार सिन्हा, रंजन श्रीवास्तव समेत चित्रांश परिवार के सैकड़ों पुरुष व महिला सदस्य शामिल थे।