विदेश मंत्री डॉक्टर एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुत्तरॅश के साथ अफगानिस्तान के मसले पर बातचीत की
विदेश मंत्री डॉक्टर एस.जयशंकर ने न्यू-यार्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियो गुत्तरॅश के साथ अफगानिस्तान के मसले पर बातचीत की। डॉक्टर जयशंकर संयुक्त राष्ट्र के दो उच्चस्तरीय कार्यक्रमों की अध्यक्षता करने के लिए न्यू-यार्क में हैं। विदेश मंत्री ने ट्वीट में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मिलकर अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद हुई बातचीत में अफगानिस्तान पर ध्यान केन्द्रित रहा। डॉक्टर जयशंकर पहले कार्यक्रम के अंतर्गत संरक्षकों की संरक्षा में प्रौद्योगिकी और शांति स्थापना की भूमिका विषय पर खुली बहस में हिस्सा लेंगे। दूसरा कार्यक्रम कल होगा, जिसमें वे आतंकी गतिविधियों से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा विषय पर उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्री ऐसे समय न्यू-यॉर्क यात्रा पर हैं जबकि भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है।
उनकी यात्रा के दौरान भारत और संयुक्त राष्ट्र के बीच, शांति स्थापना में प्रौद्योगिकी भागीदारी में सहायता विषय पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इस दौरान डॉक्टर जयशंकर अन्य सदस्य राष्ट्रो के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें में भी करेंगे।