अफगानिस्तान के काबुल में विस्फोट, दो जवान घायल
काबुल: अफगानिस्तान में विस्फोट से मची अफरातफरी, इस विस्फोट में दो जवान घायल हो गए है. ऐसा बताया जा रहा है की मंगलवार को राजधानी काबुल में एक विस्फोट से में 2 जवान घायल हो गए हैं. एक न्यूज़ चैनल के मुताबिक विस्फोट काबुल के दूसरे जिले के जॉय शेर इलाके में सुबह करीब 7 बजे हुआ है.
फिलहाल अभी किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बता दें कि इस हमले की खबर सोमवार को काबुल के पीडी 7 में एक सेना के वाहन पर विस्फोट एक नागरिक और एक सुरक्षा बल के सदस्य की मौत के बाद सामने आई है. अफगानिस्तान में इस प्रकार का यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां पर इस प्रकार के विस्फोट हो चुके हैं।