ख़बरबिहारराज्य

बिहार पुलिस महानिदेशक ने इन कारणों से दिया इस्तीफा, एस के सिंघल को मिला प्रभार

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ली स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, एस के सिंघल को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार

पिचला कई दिनों से चल रहे अटकलों को विराम देते हुए बिहार पुलिस के स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति ले हीं ली।

पुलिस मुखिया गुप्तेश्वर पाण्डेय को विधानसभा चुनाव में बक्सर या भोजपुर के किसी सीट से एनडीए का उम्मीदवार बनाये जाने की प्रबल सम्भावना है।

श्री पाण्डेय की कुशल प्रशासनिक अधिकारियों में जाने जाते थें। बिहार में शराबबन्दी से लेकर लाॅकडाउन तक में इन्होंने बेहतर माॅडल पेश किया था। इनके कार्य करना का अन्दाज़ थोड़ा अलग था। कार्यकुशल पुलिस कर्मी को देखकर कई बार इन्होंने उनसे सीधे संवाद से तारीफ कर बेहतर मिशाल पेश किया था।

सूत्रों का दावा है कि वे अपने पद से इस्तीफा देकर विधानसभा का चुनाव हर हाल में लड़ने जा रहे हैं। अलग-अलग मीडिया सुत्र अलग-अलग दावा कर रहे हैं, कोई उन्हें विधायक का दावेदार बता रहा है तो कोई कह रहा है कि वह बाल्मिकीनगर लोकसभा उपचुनाव भी लड़ सकते हैं। लेकिन पूर्व डीजीपी अपनी आगे की रणनीति का पटाक्षेप आज कर सकते हैं म।

लोकसभा चुनाव के दौरान भी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक अवकाश के लिए आवेदन किया था, लेकिन गृह मंत्रालय ने उनके आवेदन को अस्वीकृत करते हुए बिहार सरकार की सेवा में बने रहने का निर्देश जारी किया था। उस समय चर्चा थी कि गुप्तेश्वर पांडेय बक्सर संसदीय सीट से बतौर भाजपा उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

बीएमपी के डीजी एस के सिंघल को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।