ख़बरपटनाबिहारराज्य

पूर्व मुख्यमंत्री बी.पी मंडल की मनाई गई 105वीं जयंती

पटना : सामाजिक न्याय के प्रणता, पिछड़ों के मसीहा एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी.पी मंडल की 105वीं जयंती शुक्रवार को बेली रोड स्थित रंजन पथ में मनाई गई। इस समारोह के उद्घाटनकर्ता के रूप में पाटलिपुत्र के पूर्व सांसद एवं जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता प्रो. (डॉ.) रंजन प्रसाद यादव मौजूद रहे। जयंती समारोह के उद्घाटन अवसर के पर पूर्व सांसद डॉ. रंजन यादव ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन की धारा को निर्णायक मोड़ देने वाले महापुरुषों में मंडल आयोग के जनक बी. पी. मंडल का नाम अग्रणी है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने कहा कि संविधान की आत्मा के अनुरूप बी. पी. मंडल जी ने देश स्तर पर सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों का सर्वे कर एक ऐसी रिपोर्ट पेश की जिसे देश की संसद से लेकर उच्चतम न्यायलय की संविधान पीठ ने वैध करार दिया। डॉ. रंजन यादव ने जयंती के अवसर पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वी. पी. सिंह जी को भी याद किया और मंडल आयोग की अनुशंसा के अलोक ने पिछड़े वर्ग के लिए नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने बी.पी मंडल को भारत रत्न देने की मांग भी रखी साथ ही बी.पी मंडल की जीवनी को विद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल करने की भी मांग की। डॉ. रंजन यादव ने अपने भाषण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी बिहार में जाति गणना करवाने के लिए धन्यवाद दिया तथा उन्होंने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को पिछड़े, अति- पिछड़ों एवं गरीबों का सच्चा हितैषी बताया।

इस मौके पर पटना उच्च न्यायलय के वरीय अधिवक्ता यदुवंश गिरी, दीघा की पूर्व विधायक पूनम देवी, प्रो, (डॉ.) सुमन यादव, जद (यू) नेत्री नूतन पासवान, जनता दल (यू) के प्रदेश महासचिव नंदकिशोर कुशवाहा, नगर परिषद् मसौढ़ी के पूर्व मुख्य पार्षद पंकज कुमार सिंह, मसौढ़ी के पूर्व प्रमुख रमाकांत रंजन किशोर, कमरुदीन अहमद अंसारी, एहसानुल हक, अरविन्द कुमार यादव, रेखा कुमारी, रवि रंजन, राजेश कुमार समेत प्रदेश के सभी जिलों से आये हुए प्रतिनिधियों से भाग लिया। समारोह का संचालक पटना जिला ग्रामीण जनता दल (यू) के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, स्वागत भाषण बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के पूर्व कुलपति प्रो. डॉ. राजकुमार मंडल एवं धन्यवाद ज्ञापन ई. पप्पू यादव ने किया।