ख़बरराज्य

शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करना एक पुनीत कार्य-मोती सिंह

प्रतापगढ़।फूलपती बृजभूषण महिला महाविद्यालय पटखौली का लोकार्पण करते हुए पूर्व मंत्री मोती सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि शिक्षण संस्थाओं की स्थापना करना एक पुनीत कार्य है।
उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों का बहुत बड़ा लाभ होगा और शिक्षार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।उन्होंने कहा कि जीवन को सार्थक बनाने के लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत जरूरी है।
लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी ने भी इस महाविद्यालय से क्षेत्रीय लोगों के होने वाले लाभ की चर्चा की।
फूलपती बृजभूषण महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह व प्रबंधक कविता सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
पूर्व विधायक राजकुमार पाल,संपादक अखिल नारायण सिंह,अनील प्रताप त्रिपाठी,गजेंद्र सिंह,विशाल सिंह,आदित्य प्रताप सिंह,सिद्धांत तिवारी,चंद्रकांत त्रिपाठी,अमित पांडे,श्याम प्रताप सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।