ख़बरपटनाबिहारराज्य

सुरक्षित एयर ट्रैफिक सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता-आयुक्त

पटना। आयुक्त पटना प्रमंडल सह अध्यक्ष विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति पटना  कुमार रवि ने कहा कि जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर सुरक्षित एयर ट्रैफिक सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इसके लिए सभी भागीदारों के बीच अंतर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता है। एयरपोर्ट के सभाकक्ष में  विमानपत्तन पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में आयुक्त श्री रवि ने कहा कि एयरपोर्ट सार्वजनिक सुविधा का अत्यंत महत्वपूर्ण केन्द्र है तथा प्रशासन के लिए यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके लिए पर्यावरणीय प्रबंधन एवं सतत विकास के मूलभूत सिद्धांतों को ध्यान में रखना पड़ेगा। इस बैठक में जिलाधिकारीए पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो,  नगर आयुक्त पटना नगर निगम अनिमेश कुमार पराशर, निदेशक नगर विमानन विभाग पटना विमानपत्तन अंचल प्रकाश, कमान्डिंग ऑफि सर भारतीय वायुसेना बिहटा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त श्री रवि ने इस बैठक में पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णयों के आलोक में अनुपालन की स्थिति की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। पटना एयरपोर्ट के चल रहे विस्तार एवं विकास कार्यों के मद्देनजर यातायात प्रवाह प्रबंधन एवं जलनिकासी मुद्दों पर विस्तार से विमर्श किया गया।  चिडिय़ाघर क्षेत्र के पेड़ों की छंटाई, बिहटा एयरफ ोर्स स्टेशन परिसर से नीलगायों का स्थानान्तरण, पटना एयरपोर्ट के नजदीक कूड़े का उचित निस्तारण, उचित प्रकाश व्यवस्था सहित सभी सुरक्षात्मक कार्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। सुगम यातायात हेतु एयरपोर्ट के प्रस्तावित नये प्रवेश एवं निकास के बारे में निदेशक ने विस्तार से बताया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पथ निर्माण विभागए पटना नगर निगम, वन एवं पर्यावरण विभागए नगर विकास विभाग, पटना पुलिस, यातायात, जैविक उद्यान, विद्युत विभाग सहित सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए पटना हवाई अड्डा पर सुरक्षित एयर ट्रैफि क हेतु अपेक्षित कार्यों का ससमय सम्पादन करना होगा। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि फ्लाईट सुरक्षा हेतु नियमित अंतरालों पर पेड़ों की छंटाई किया जाना आवश्यक है। उन्होंने चिडिय़ाघर क्षेत्र के अंदर पेड़ों की छंटाई के लिए एक त्रिसदस्यीय कमिटी का गठन किया जिसमें संजय गाँधी जैविक उद्यान के निदेशक, एयरपोर्ट के प्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के प्रतिनिधि रहेंगे।

संजय गाँधी जैविक उद्यान के निदेशक शीघ्र एक बैठक बुलाएंगे एवं विधिवत प्रस्ताव उपस्थापित करेंगे। आयुक्त ने नगर आयुक्त को आगामी मॉनसून सीजन को ध्यान में रखते हुए पटना एयरपोर्ट क्षेत्र में जलजमाव से बचाव के लिए निरोधात्मक कार्रवाई करने तथा ड्रेनेज सिस्टम को सुदृढ़ रखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि विमानों एवं यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह आवश्यक है कि पटना एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों के आकर्षण के स्रोत को कम किया जाए। निदेशक नगर विमानन विभाग पटना हवाई अड्डा ने कहा कि पटना एयरपोर्ट परिसर से लगभग 30 अवारा कुत्तों को हटाकर पटना नगर निगम ने एयर ट्रैफि क सुरक्षा में अहम योगदान दिया है।