ख़बरपटनाबिहारराज्य

मानक गुणवत्ता की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करे-आयुक्त

पटना। आयुक्त पटना प्रमंडल सह अध्यक्षए रोगी कल्याण समितिए नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पतालए पटना कुमार रवि ने कहा है कि नागरिकों को सुगम, विश्वसनीय, गुणवत्तापूर्ण एवं सृदृढ़ स्वास्थ्य स़े उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इसके लिए सभी पदाधिकारियों एवं चिकित्सकों को सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहना पड़ेगा। वे आयुक्त कार्यालय स्थित सभाकक्ष में एनएमसीएच के रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय की बैठक में अध्यक्षीय संबोधन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकसित बिहार एवं आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय में सभी के लिए उत्तम स्वास्थ्य सुविधा का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे प्रभावी, कुशल, संवेदनशील एवं जवाबदेह कार्य प्रणाली से ही हासिल किया जा सकता है।

बैठक में आयुक्त श्री रवि ने एनएमसीएच द्वारा मरीजों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। अधीक्षक सह सदस्य सचिव रोगी कल्याण समिति, एनएमसीएच द्वारा प्रस्तुत एजेंडा पर सदस्यों ने एक.एक कर चर्चा की। आयुक्त ने कहा कि रोगी कल्याण समिति के गठन के उद्देश्यों के प्रति सभी को दृढ़ संकल्पित रहने की आवश्यकता है। रोगियों को कोई समस्या न हो इसे सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर उन्नयन तथा आधुनिकीकरण के लिए प्रयत्नशील रहें। मरीजों को उत्कृष्ट चिकित्सकीय वातावरण प्राप्त होना चाहिए।

आयुक्त श्री रवि ने एनएमसीएच में बायोमेडिकल अपशिष्ट के निष्पादन पर विशेष ध्यान देने को कहा। वर्तमान में कार्यरत एजेंसी के कार्यों का लगातार अनुश्रवण करने एवं नियंत्रण रखने का निदेश दिया गया। उन्होंने मेडिकल वेस्ट इन्सिनरेटर तथा ऑर्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर के अधिष्ठापन हेतु स्वास्थ्य विभाग से पत्राचार करने का निदेश दिया।

अस्पताल के दैनिक प्रबंधन में सतत एवं पर्यावरण-अनुकूल मानकों को अपनाया जाए। वैज्ञानिक तरीके से हॉस्पिटल वेस्ट डिस्पोजल सिस्टम विकसित किया जाए। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि एनएमसीएच में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रशासनिक भवन, 600 बेडेड औषधि विभाग एवं शिशु रोग विभाग हेतु नया भवन निर्माण के लिए विभाग से समन्वय स्थापित करने का निदेश दिया गया।

उन्होंने बीएमएसआईसीएल को निदेश दिया कि 27 नवम्बर 2022 तक एनएमसीएच के परिसर में ईसीआरपी के तहत 100 शय्या वाले प्री.फैबफि ल्ड अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। इस बैठक में आयुक्त के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।