उर्जा मंत्री ने आरा स्टेशन पर ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
पटना। आरा जंक्शन स्टेशन पर आर के सिंह विधुत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने अर्चना एक्सप्रेस एवं विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना कर दोनों ट्रेनों के ठहराव का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने रेल मंत्री द्वारा आरा जं स्टेशन पर रेलवे द्वारा किए गए विकास कार्यों सहित दोनो ट्रेनों के आरा जं स्टेशन पर ठहराव दिए जाने हेतुएरेलमंत्री को धन्यवाद दिया। इन दोनों ट्रेनों के आरा स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को दिल्ली तथा जम्मुतवी जाने में काफ ी सुविधा होगी।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह एवं विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित दानापुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
श्वेता। पटना