ख़बरउत्तर प्रदेशराज्य

प्रख्यात सिने अभिनेता प्रभाष व कृति सेनन कल होंगी अयोध्या में

अयोध्या। 2 अक्टूबर को आदिपुरुष फ़िल्म का पोस्टर अयोध्या में होगा लॉन्च। फिल्म अभिनेता प्रभाष व अभिनेत्री कीर्ति सेनन रहेंगी पोस्टर लांच के मौके पर मौजूद। फ़िल्म स्टार प्रभाष और अभिनेत्री कीर्ति सेनन समेत आदिपुरुष फ़िल्म की टीम लेगी राम लला का आशीर्वाद। भारत की सबसे महंगी फ़िल्म है आदि पुरूष।

फ़िल्म अभिनेता प्रभाष भगवान राम का आशीर्वाद लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाले रावण वध में लेंगे भाग। राधा अष्टमी के मौके पर अयोध्या से आदि पुरुष फिल्म का पोस्टर होगा रिलीज। 2:30 बजे शुभ मुहूर्त में राम की पैड़ी पर आदि पुरुष फिल्म की पूरी टीम करेगी पोस्टर लांच।