मोदी सरकार के आठ साल देश का हुआ बुरा हाल-युवा राजद
पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने मोदी सरकार के आठ साल पूरा होने पर कहा कि मोदी सरकार के आठ साल देश का हुआ बुरा हाल। नरेंद्र मोदी ने 2014 में चार बड़े वादे किए थे।
हर वर्ष दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे, सौ दिनों के अंदर महंगाई पर लगाम लगाएंगे, विदेशों में जमा काला धन वापस लाएंगे और प्रत्येक व्यक्ति के बैंक खातों में 15-15 लाख रुपया देंगे। श्री यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल का आठ साल पूरा कर लिया फिर भी अभी तक इन चार बड़े वादे को पूरा नहीं कर पायी है। सिर्फ जुमलेबाजी में मोदी सरकार के आठ साल गुजर गये।
देश मे पचास साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर, पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा महंगाई दर, काला धन वापस तो नहीं आया लेकिन सबसे ज्यादा बैंक फ्र ॉड मोदी सरकार में हुआ। देश के बैंको से हजारों करोड़ रुपया लूटकर विजय माल्याए ललित मोदी और निरव मोदी देश से भाग गये। श्री यादव ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चों पर पूरी तरह विफ ल साबित हुई है। मोदी सरकार से देश की जनता का मोह भंग हो चुका है। देश की जनता ने मोदी सरकार और भाजपा की चाल और चरित्र को अच्छी तरह समझ चुकी है। इसका हिसाब आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता लेने का काम करेगी।