राज्यविविध

केन्द्र के इशारे पर लालू जी को परेशानी कर रही ईडी

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, पंचायती प्रकोष्ठ के प्रवक्ता इकबाल अहमद एवं युवा राजद के मनोज यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर ईडी के द्वारा दो मामले में जांच शुरू किए जाने पर घोर आपत्ति प्रकट किया है। इन नेताओं ने कहा कि यह जांच राजनीति से प्रेरित है और केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर शुरू किया जा रहा है। राजद सुप्रीमो पहले ही राजनीति का शिकार हो चुके हैं एक ही मामले की सुनवाई 5-5 जगह हो रही है और अलग अलग सजा भी दी जा रहे हैं। अब ईडी के द्वारा जांच यह साबित करता है कि लालू जी भाजपा की गंदी राजनीति का शिकार हो चुके हैं। इन नेताओं ने आरोप लगाया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में आयकर ने पहले ही क्लीन चिट दे चुकी है और अब भारतीय जनता पार्टी अपने कमान से एक एक तीर का प्रयोग लालू प्रसाद के खिलाफ  कर रहे हैं जिसमें ईडी के द्वारा जो जांच की जा रही है वह भाजपा का सबसे घटिया मानसिकता का घोतक है।