विविधराज्य

पूर्व मध्य रेल के जीएम ने किया विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने पटना गया तथा गया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक ने पटना गया और गया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंण् के मध्य रेलवे ट्रैक, रेल पुलों, समपार फ ाटक, स्टेशनों का मुआयना किया। महाप्रबंधक ने संरक्षा से जुड़े पहलुओं का विशेष रूप से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रधान मुख्य इंजीनियर ब्रजेश कुमार, दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार, पंडित दीन दयाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय एवं अन्य उच्चाधिकरीगण उपस्थित थे। गया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने बगहा बिशुनपुर स्टेशन पर उतरकर वहां रेल अवसंरचना उन्नयन हेतु जारी निर्माण कार्य की प्रगति का गहन मुआयना किया । इसके बाद महाप्रबंधक पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल पहुंचे जहां वे मंडल मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में मंडल की उपलब्धियों एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंण्.सोननगर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना की कार्य प्रगति से अवगत हुए। डीएफ सीसी कॉरिडोर से औद्योगिक उत्पादों का परिवहन तेज गति से होगा जिससे देश के उद्योगों को गति मिलेगी और रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे। अंत में महाप्रबंधक श्री शर्मा ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंण् से पटना तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

श्वेता / पटना