राज्यविविध

माल लदान में पूर्व मध्य रेल ने किया कीर्तिमान स्थापित

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा माल लदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के जनवरी माह तक रिकॉर्ड  ढुलाई की गयी है। यह ढुलाई पूर्व मध्य रेल द्वारा अब तक किसी भी वर्ष में जनवरी माह तक की गयी माल ढुलाई की तुलना में सर्वाधिक है तथा रेलवे बोर्ड द्वारा जनवरी माह तक दिये गये लक्ष्य को पीछे छोड़ दिया है। पूर्व मध्य रेल द्वारा रिकार्ड कायम करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के अप्रैल से जनवरी 2022 तक 135.35 मीलियन टन माल का लदान किया गया है। इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक किया गया माल लदान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 20.59 प्रतिशत अधिक है।  पूर्व मध्य रेल द्वारा माल लदान में वृद्धि के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।