ख़बरबिहारराज्य

एनआई कार्य के कारण परिवर्तित मार्ग से होगा ट्रेनों का परिचालन

पटना। लखनऊ मंडल के रायबरेली प्रतापगढ़ वाराणसी रेलखंड के अन्तू, जगेशरगंज, चिलबिला एवं प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य हेतु एनआई कार्य किया जाना है ।

इस कारण पूर्व मध्य क्षेत्राधिकार से खुलने व गुजरने वाली 5 ट्रेेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा। 21, 25 एवं 28 फरवरी को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी सुलतानपुर लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। 19, 22 एवं 26 फ रवरी को जम्मूतवी से खुलने वाली 12356 जम्मूतवी पटना अर्चना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लखनऊ सुलतानपुर वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।

19, 21, 24 एवं 26 फ रवरीको पुरी से खुलने वाली 12875 पुरी आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वाराणसी सुलतानपुर लखनऊ के रास्ते चलायी जायेगी। 19 फरवरी से 27 फरवरी तक हावड़ा से खुलने वाली 13005 हावड़ा अमृतसर मेल परिवर्तित मार्ग वाया जंघई फ ाफ मऊ उंचाहार रायबरेली के रास्ते चलायी जायेगी। 19 फरवरी से 27 फरवरी तक अमृतसर से खुलने वाली 13006 अमृतसर हावड़ा मेल परिवर्तित मार्ग वाया रायबरेली उंचाहार फ ाफ मऊ जंघई के रास्ते चलायी जायेगी ।

श्वेता