राज्यविविध

वैक्सीन की कमी के कारण मची हहाकार- राजद

पटना। राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता सह विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि पूरे बिहार में कोरोना से लडऩे का मुख्य हथियार कोरोना का वैक्सीन, को वैक्सीन एवं कोवीशिल्ड की कमी के कारण कई टीका केंद्र बंद हो गए एवं कई टीका केंद्र बंद के कगार पर पहुंच गए जिसके कारण आम जनता टीका दिलाने के लिए इधर से उधर भाग दौड़ कर रही है। वही ब्लैक फंगस की दवा एमफोर्टसीन ए एवं बी दोनों में से कोई भी ना बाजार में उपलब्ध है और ना ही सरकारी स्तर पर आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच, एम्स समेत कोई भी सरकारी संस्थानों में यह दवाई उपलब्ध नहीं होने से ब्लैक फं गस के मरीज के परिजन इधर से उधर चक्कर लगा रहे हैं। कहने को तो डबल इंजन की सरकार है परंतु ना ही अगला इंजन और ना ही पिछला इंजन काम कर रहा है। जितना खर्चा सरकार प्रचार में कर रही है उस अनुपात में बिहार में कोई काम नहीं हो रहा है सरकार एक तरफ  कह रही है कि वह तीसरी लहर की लड़ाई लडऩे की तैयारी कर रही है परंतु तीसरी लहर को रोकने के लिए वैक्सीनेशन ही कारगर उपाय है जो नहीं हो रहा है और ना ही ब्लैक फं गस की दवाई उपलब्ध हो रही है सरकार सरकार इसे अविलंब उपलब्ध कराएं।

श्वेता / पटना