ड्रग फ्री इंडिया का सपना होगा साकार, गृह मंत्री की मौजूदगी में 40,000 किलोग्राम ड्रग्स किया गया नष्ट
किसी भी देश के सामूहिक विकास के लिए उस देश के हर हिस्से में शांति व्यवस्था कायम होना बेहद जरूरी है। अगर देश का कोई कोना हिंसा, मारपीट और ड्रग्स जैसी बुरी लतों से ग्रसित हो, तो वह देश विकास के रास्ते पर सवार होने से वंचित रह सकता है। केंद्र सरकार ने बीते 8 साल में हमारे देश के हर हिस्से में शांति, खुशहाली और समृद्धि के लिए अनेक प्रयास किए हैं। इसी भावना को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों उत्तर पूर्व के दौरे पर हैं। इस दौरे के पहले दिन ने गृहमंत्री सिक्किम की राजधानी गंगटोक पहुंचे, जहां उन्होंने में राजभवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया। गृह मंत्री का ये उत्तर पूर्व दौरा बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दौरे से पहले भारत सरकार के निरंतर प्रयास से राज्य में शांति स्थापित हुई है और दशकों पुराने लंबित मामले जैसे ब्रू रियांग समझौता, बोडोलैंड समझौता, कई विद्रोही संगठनों का मुख्यधारा में लौटने के लिए समर्पण जैसे महत्वपूर्ण काम हुआ है। इतना ही नहीं राज्यों के बीच चले आ रहे दशकों पुराने सीमा विवाद भी चरणबद्ध तरीके से सुलझाए जा रहे हैं।
कोऑपरेटिव डेयरी सम्मेलन-2022 का उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री ने अपने दौरे के पहले दिन सिक्किम में कोऑपरेटिव डेयरी सम्मेलन-2022 में भाग लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा हमारी सरकार ने लगभग 65,000 सक्रिय PACS (प्राथमिक कृषि ऋण समिति) स्थापित करने का निर्णय लिया है। हमने तय किया है कि 5 साल के भीतर प्रत्येक पंचायत में एक पैक्स और एक डेयरी होगी। अब तक सहकारिता कृषि विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा चलता रहा है, लेकिन सहकारिता के माध्यम से देश के किसानों, शिल्पकारों, मछुआरों, आदिवासियों को सशक्त करने काम हो, इसके लिए सहकारिता मंत्रालय की विवेचना की जानी चाहिए। आजादी के 75 साल में, पूर्वोत्तर को केवल एक पर्यटन स्थल माना जाता था, लेकिन पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पूर्वोत्तर का वास्तविक विकास शुरू हुआ।
40,000 किलोग्राम ड्रग्स किया गया नष्ट
शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के पुलिस महानिदेशक ड्रग तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय बैठक हुई। एनसीबी द्वारा अमित शाह की मौजूदगी में पूर्वोत्तर राज्यों में लगभग 40,000 किलोग्राम मादक दवाओं को नष्ट किया गया। गुवाहाटी में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वाधान में गृह मंत्रालय ने एक निर्णय लिया था कि हम 75,000 किलो ड्रग नष्ट करेंगे। मुझे खुशी है कि हमने 75,000 किलो के जगह 1,50,000 किलो ड्रग नष्ट कर दिया है। ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।
ड्रग फ्री इंडिया का एक लक्ष्य
केंद्रीय गृह मंत्री ने अपनी सरकार के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हमें ड्रग फ्री इंडिया का एक लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी राज्य और केंद्र सरकार की सम्मानित एजेंसी,केंद्र सरकार के गृह विभाग,राजस्व विभाग,स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग सभी मिलकर इस लक्ष्य को पूरा करेंगे।
तेजी से आगे बढ़ रहा है पूर्वोत्तर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में असम और पूर्वोत्तर क्षेत्र शांति व विकास को आगे बढ़ाया है। गृहमंत्री ने असम में बाढ़ की शाश्वत समस्या का पूर्ण समाधान करने के लिए शनिवार को पांच साल का समय मांगा और कहा कि सरकार प्राकृतिक आपदा को इतिहास का हिस्सा बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इस समय एक महत्वाकांक्षी बाढ़ मुक्त परियोजना तैयार की जा रही है।