ख़बरबिहारराज्य

आज होगा नशामुक्त बिहार दौड़ का आयोजन

पटना। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन पटना के संयुक्त तत्वाधान में पटना जिला में आज नशामुक्त बिहार दौड़ का आयोजन किया गया है।

इस आयोजन से संबंधित सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। जिला खेल पदाधिकारी पटना ओम प्रकाश ने बताया कि इस मैराथन दौड़ में लगभग 1000 प्रतिभागी भाग ले रहे है एवं इसके सफ ल आयोजन के लिए बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली के द्वारा 50 तकनीकी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह दौड़ दो श्रेणियों में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों का एक साथ किया जाएगा।

प्रथम श्रेणी 16 वर्ष से कम के बालक एवं बालिका दोनों आयु वर्गों के बच्चे 5 किमी तक तथा द्वितीय श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला एवं पुरूष 10 किमी तक दौड़ आयोजित की जाएगी। गाँधी मैदान पटना के गेट नंबर 1. मरीन ड्राइव गाँधी मैदान गेट नम्बर 1 के रूट में इसका आयोजन होगा। जिले में दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि दी जाएगी।