ख़बरसिनेमा / टीवीस्वास्थ और लाइफ स्टाइल

स्ट्रोक के लक्षणों को समझकर ध्यान दें तो उससे बचा जा सकता है : डॉ. उदयन नारायण

 

पटना (26 अक्टूबर, 2022) : विश्व स्ट्रोक दिवस के उपलक्ष्य में बोरिंग रोड स्थित एडवांस्ड न्यूरो हॉस्पिटल द्वारा स्ट्रोक जागरूकता सप्ताह एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन पटना में किया जा रहा है। 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर, 2022 तक आयोजित इस शिविर में लोगों को स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज से संबंधित बीमारी एवं उसके बचाव के बारे में बताया जाएगा। साथ ही हॉस्पिटल द्वारा जरूरतमंद लोगों का मुफ्त इलाज भी किया जाएगा।

विश्व स्ट्रोक दिवस पर लोगों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से 29 अक्टूबर, 2022 को अस्पताल द्वारा साइकिल रैली निकला जाएगा। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ न्यूरोफिजिसियन डॉ. उदयन नारायण ने बताया कि स्ट्रोक एक जानलेवा बीमारी है।

उन्होंने बताया कि हर साल स्ट्रोक से पूरे विश्व में लगभग 1.5 करोड़ लोग ग्रसित होते हैं, जिनसे से लगभग 60 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है और कुछ लोगों को अपनी आगे की पूरी जिंदगी विकलांगता के साथ बितानी पड़ती है। डॉ. उदयन ने कहा कि अगर स्ट्रोक के लक्षणों को लोग समझे एवं उसपे ध्यान दें तो स्ट्रोक से बचा जा सकता है। स्ट्रोक के लक्षण दिखाई देने पर अगर मरीज को 4-5 घंटे के अंदर अस्पताल लाया जाता है तो खून को पतला करने की दवाई एवं अन्य विधियों से उसका इलाज संभव है।

वहीं अपने संबोधन में न्यूरोसर्जन डॉ. कुणाल कुमार ने बताया कि 26 से 29 अक्टूबर तक अस्पताल द्वारा मरीजों को मुफ्त चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा जिसमें फिजिओथेरेपी एवं भोजन संबंधित सलाह दिया जाएगा। उन्होंने ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण एवं उसके बचाव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मौके पर एडवांस्ड न्यूरो हॉस्पिटल से जुड़े सभी कर्मचारी मौजूद रहे।