राज्यराष्ट्रीयविविध

डॉ0 देशराज विक्रान्त को यूरोप से मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि

पटना, 17 मई अंतरराष्ट्रीय शांतिदूत, समाज सेवक एवं रियल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ0 देशराज विक्रान्त, सिवान, बिहार को यूरोप की संस्था यूरोपीय रोमन अध्ययन और अनुसंधान संस्थान, बेलग्रेड (सर्बिया गणराज्य) ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किया है।

डॉ0 देशराज विक्रान्त को यूरोपीय रोमन अध्ययन और अनुसंधान संस्थान के चेयरमैन डॉ0 बजराम हालिटी ने बोर्ड की स्वीकृति से मानवता और नागरिक अधिकारों में डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।डॉ0 देशराज विक्रान्त को पूर्व में भी ITMUT ब्राज़ील, यूनाइट कॉलेज ऑफ ब्राज़ील,विश्व डॉक्टर मानवता संघ पेरू,लाइफ हाउस बाइबिल संस्थान नाइजीरिया एवं डायनमिक पीस रेस्क्यू मिशन इंटरनेशनल, नाइजीरिया द्वारा डॉक्टरेट के मानद उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है।।

गौरतलब है कि डॉ0 देशराज विक्रान्त को समाज सेवा में अतुलनीय योगदान के लिए अनेकों राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।उनकी इस उपलब्धि पर रियल मीडिया फाउंडेशन परिवार में खुशी की लहर है साथ ही साथ बधाई देने के लिए स्थानीय लोगो, रिस्तेदारों, एवं मित्रो का तांता लगा हुआ है।।