राज्यविविध

डाउन लाइन में मालगाड़ी का हुआ परिचालन

पटना। सोनपुर मंडल के साहिबपुर कमाल-उमेशनगर स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर रेल परिचालन की पुनर्बहाली कार्य करते हुए ट्रैक को मालगाड़ी के परिचालन हेतु फिट पाए जाने के बाद 11 सितंबर को साहिबपुर कमाल से 15.05 बजे मालगाड़ी खुली जो 15.26 बजे उमेशनगर पहुंची।
श्वेता / पटना