ख़बरसिनेमा / टीवी

डीओपी से फ़िल्म निर्देशक बने रफीक़ लतीफ़ शेख़

भोजपुरी फ़िल्म जगत के जानेमाने सिनेमाटोग्राफर रफ़ीक लतीफ़ शेख़ का किसी को परिचय देने का मोहताज नही है।उन्होंने अपनी फिल्मी कैरियर में कई बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ की बड़ी बड़ी फिल्मो की सिनेमाटोग्राफी करने वाले डीओपी रफ़ीक लतीफ शेख़ अब भोजपुरी पर्दे पर बतौर निर्देशक के रूप में भी जाने जायेंगे।इनकी पहली निर्देशन फ़िल्म”माई बाबू जी के आशीर्वाद”है,प्रदीप पांडेय चिंटू अभिनीत इस फ़िल्म की शूटिंग हाल में ही कम्प्लीट किया गया है।

ग़ौरतलब हो कि रफ़ीक लतीफ शेख भोजपुरी पर्दे पर “पटना से पाकिस्तान, बम बम बोल रहा काशी,मेंहदी लगा के रखना,मोकामा जीरो किलोमीटर”” समेत कई फिल्मो का डीओपी रह चुके है।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि उनकी पहली फ़िल्म को दर्शक कितना पसंद करते है ये तो फ़िल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा ,हालांकि इनकी निर्देशन की तारीफ फ़िल्म इंडस्ट्री में जोरों से चल रही है।उनसे मिली जानकारी के अनुसार उनकी दूसरी फ़िल्म की घोषणा भी जल्द ही किया जायेगा।