अंतर्राष्ट्रीयख़बर

प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्‍ड ट्रंप के मुंह से फिर निकला भारत के लिए कचरा, कहा- ‘देख लीजिए वहां हवा कितनी खराब!’

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में अब कुछ ही दिन का वक्त बचा है और आज आखिरी प्रेसिडेंशल डिबेट में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और जो बाइडेन में जोरदार बहस हुई। दोनों नेताओं कोरोना वायरस, उत्‍तर कोरिया और नस्‍ली भेदभाव को लेकर एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला। इस बहस की खास बात यह रही कि कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए ट्रंप बिना मास्क ही मंच पर पहुंच गए थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत और रूस पर अपनी भड़ास निकाली है। ट्रम्प ने आज दावा किया कि भारत, चीन और रूस में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब है। ये देश अपनी हवा का ध्यान नहीं रखते हैं, जबकि अमेरिका हमेशा एयर क्वालिटी का ध्यान रखता है। गौरतलब है कि पहली डिबेट के कुछ दिन बाद डोनाल्ड ट्रंप को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था और वह 3 दिन अस्पताल में रहे थे। इसके चलते दूसरी डिबेट को वर्चुअली कराने का फैसला किया गया था लेकिन ट्रंप ने उसमें शामिल होने से इनकार कर दिया।

ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका में सबसे कम कार्बन का उत्‍सर्जन है। ट्रम्प ने पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के हटने की बात दोहराते हुए कहा कि इसने इसे “गैर-प्रतिस्पर्धी राष्ट्र” बना दिया था। मैं पेरिस समझौते से बाहर इसलिए चला गया क्योंकि हमें खरबों डॉलर निकालने थे। हमारे साथ बहुत गलत व्यवहार किया गया था। ट्रम्प ने कहा, पेरिस समझौते की वजह से मैं लाखों नौकरियों और हजारों कंपनियों का बलिदान नहीं करूंगा … बहुत अनुचित है।

बहस के दौरान जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कुछ ही हफ्तों में वैक्सीन आ जाएगी। वहीं, बाइडेन ने दावा किया है कि ट्रंप के पास कोविड-19 से लड़ने का कोई प्लान नहीं है। बाइडेन ने कहा कि कोविड-19 से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार शख्स को राष्ट्रपति नहीं बने रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि हर कोई मास्क पहने और रैपिड टेस्टिंग की जाए। ट्रंप ने एक बार फिर बाइडेन का मजाक उड़ाते हुए कहा कि देश को बंद नहीं किया जा सकता और न बाइडेन की तरह बेसमेंट में छिपकर बैठा जा सकता है।

डोनाल्‍ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच नॉर्थ कोरिया को लेकर तीखी बहस हुई। ट्रंप ने कहा कि हम नॉर्थ कोरिया के साथ युद्ध जैसी स्थिति में नहीं हैं। हमारा उनके साथ अच्‍छा संबंध है। इस बाइडेन ने पलटवार किया। उन्‍होंने कहा क‍ि हिटलर के यूरोप पर हमला करने से पहले भी हमारा उसके साथ अच्‍छा संबंध था।