ख़बरदरभंगाबिहारराज्य

बच्चों पर दबाव न बनाएं अभिभावक, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दें : विकास

दरभंगा,होली क्रॉस प्री प्राइमरी स्कूल, मदारपुर में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान 4 से 6 वर्ष के बच्चों ने प्रेयर डांस, वेलकम डांस, मदर टेरेसा के संवाद के साथ-साथ, हिंदी, उर्दू, बंगाली, नेपाली एवं पंजाबी भाषाओं में नृत्य एवं संगीत, कव्वाली और विभिन्न तरह के कई कार्यक्रम किये जिसे बच्चों के अभिभावक एवं दर्शकों ने काफी सराहा एवं स्कूल के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए स्कूल के प्रधानाचार्य सिस्टर पुष्पिका और उनकी टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में बच्चों ने जहां मदर टेरेसा के मुख्य स्पीच नीड ऑफ टाइम इस विल ऑफ़ गॉड के संदेश मानवता की सेवा एवं परमात्मा की इच्छा को पूरा करने के महत्व पर बल दिया। एलकेजी और यूकेजी के बच्चों द्वारा सामाजिक एकता, स्वास्थ्यवर्धक भोजन, मोबाइल के गुण एवं अवगुण, वृक्ष बचाएँ जिंदगी बचाए के साथ-साथ क्रिसमस पर्व पर सुंदर एवं कलात्मक प्रस्तुति एवं संदेश दी गई।

मुख्य अतिथि दरभंगा सदर अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे किसी भी चीज में कम नहीं है। इसका प्रमाण आज का यह कार्यक्रम है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया की बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी ही बनने का दबाव नहीं दे बल्कि उन्हें जिस क्षेत्र में उनकी प्रतिभा दिखाई पड़ती है उस क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सहयोग करें और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को निखारने का काम करें।
विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक, यातायात अवधेश कुमार ने कहा कि आज के बच्चे कल के हमारे भविष्य हैं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समेत स्कूल के शिक्षक एवं कर्मचारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि बच्चों के प्रतिभा को निखारने में अपनी भूमिका पूरी ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों एवं छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें तभी सफलता निश्चित है।

स्कूल की प्राचार्य सिस्टर पुष्पिका ने कहा कि समय की आवश्यकता ईश्वर की इच्छा है इस आदर्श वाक्य को ध्यान में रखते हुए यह विद्यालय चलाया जा रहा है। हम इस विद्यालय में छात्रों को एक स्थिर और मजबूत आधार देने की कोशिश करते हैं जिसके आधार पर बच्चे का शारीरिक, मानसिक, नैतिक और सामाजिक गुणों का विकास होता है। इस विद्यालय में छात्र-छात्राओं को हम न केवल बच्चों की शैक्षणिक दक्षता की प्रगति पर ध्यान देते हैं बल्कि प्रत्येक बच्चे को अपनी बहुमुखी प्रतिभा विकसित करने का समान अवसर भी दिया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 से हमने स्कूल में कुछ छात्रों को शामिल करना शुरू कर दिया है और अगले शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में नई शिक्षा नीति के तहत नर्सरी की कक्षाएं भी शुरू की जा रही है।

इस अवसर पर होली क्रॉस की नॉर्थ ईस्ट जोन की संयुोजिका सिस्टर एलसिट, होली क्रॉस स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जैंसी मैथ्यू, प्रबंधक सिस्टर नीली, सिस्टर सरिता, सिस्टर लुसी, सिस्टर त्रिजा रोमन कैथोलिक चर्च के फादर रॉय मैथ्यू, सहायक फादर नोवेल के अलावा बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरुआत में मुख्य अतिथि के सम्मान के पूर्व मदर टेरेसा के तैल्य चित्र पर पुष्पमाला अर्पित की गई एवं अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की शिक्षिका दीपाली एवं दिव्यांशी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुजीता ने किया।