नेतृत्व पर नहीं करें कोई टिप्पणी, राजद नेताओं को जगदानंद ने लिखा पत्र
पटना। आने वाले दिनों में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने पर राजद के कई नेता टिप्पणी कर रहे है। इनके टिप्पणी करने के कारण महागठबंधन में किसी तरह की खटास पैदा न हो इसके लिए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक पत्र जारी किया है।
श्री सिंह ने सभी सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों, पदाधिकारियों व नेताओं को इस संबंध में स्पष्ट हिदायत दी है। उनसे कहा गया है कि गठबंधन, सरकार या नेतृत्व पर वे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले दिनों विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था कि गठबंधन, नेतृत्व और उनसे जुड़े किसी तरह के फैसलों पर आधिकारिक रूप से सिर्फ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही कुछ कहेंगे।
इस विषय के लिए केवल वही अधिकृत हैं। लिहाजा पार्टी का कोई अन्य व्यक्ति नेतृत्व, शासकीय कार्य व गठबंधन को लेकर किसी तरह की बयानबाजी न करे। मालूम हो कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री पद को लेकर राजद के कई नेताओं ने बयान दिये थे। इसके बाद जदयू की ओर से कड़ा प्रतिवाद भी किया गया था। इससे महागठबंधन के अंदर अनावश्यक विवाद की स्थिति बन गई थी। जदयू के विरोध के बाद राजद ने इसे गंभीरता से लिया और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद बचाव में आगे आए। उन्होंने खुद को सीएम रेस से बाहर बताकर सारे विवादों पर रोक लगा दी। अब प्रदेश अध्यक्ष ने इस संबंध में अपने नेताओं को कड़ी हिदायत जारी की।