ख़बरपटनाबिहारराज्य

अव्यवस्था उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई-डीएम

पटना। जिला दण्डाधिकारी पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करायी जाएगी।  डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981  लागू  है। यदि कोई उम्मीदवार इस अधिनियम के किसी उपबंध का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो नियमानुसार उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। परीक्षार्थियों के हित में यह आवश्यक है कि परीक्षा स्वच्छ वातावरण में एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न हो।
प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित की जाएगी कि परीक्षा केन्द्र के परिसर में किसी भी हालत में भीड़ या असामाजिक तत्व न जुटे। कदाचार में लिप्त या प्रश्रय देने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित होने वाली बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा 15 मई, 2022 (रविवार) को एकल पाली में होगी। जिले में यह परीक्षा 32 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर हो रही है। पटना जिले में 19,685 परीक्षार्थी हैं। इस परीक्षा से संबद्ध सभी उम्मीदवारों को प्रवेश-पत्र आयोग के  वेबसाईट के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है और वैसे प्रवेश-पत्र ही परीक्षा में बैठने के लिए मान्य है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी अधिष्ठापित रहेगी। केन्द्राधीक्षक कक्ष/परीक्षा नियंत्रण कक्ष में प्रश्न पुस्तिका के मुहरबंद पैकेटों को खोलते समय परीक्षा कार्य में संलग्न किसी भी पदाधिकारी/कर्मी को मोबाइल के प्रयोग की अनुमति नहीं होगी।केन्द्राधीक्षक कक्ष/परीक्षा नियंत्रण कक्ष में प्रश्न पुस्तिका के मुहरबंद पैकेटों को प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में खोला जायेगा। प्रश्न पुस्तिका को खोलते समय विडियोग्राफी का कार्य सुनिश्चित करायी जायेगी जिसमें प्रश्न पुस्तिका को खोलने का समय स्पष्ट अंकित हो।
डीएम डॉ. सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने सभी केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को बिहार लोक सेवा आयोग, पटना से प्राप्त निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करने को कहा है। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर प्रत्येक अभ्यर्थी की सघन जांच की जाएगी। केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की यह जिम्मेवारी होगी कि परीक्षा स्वच्छ, कदाचाररहित एवं शांतिपूर्ण संचालित हो। परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक द्वारा परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व अर्थात् 11.30 बजे पूर्वा. में प्रश्न पत्र/उत्तर पुस्तिका का सील बंद पैकेट्स स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं दो अन्य वीक्षकों के समक्ष विडियोग्राफी/डिजिटल फोटोग्राफी कराते हुए खोलना सुनिश्चित करेंगे।संबंधित अनुमंडल दण्डाधिकारी परीक्षा के दिन परीक्षा की पूरी अवधि के लिए परीक्षा केन्द्रों के परिसर एवं बाहर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा आदेश लागू करेंगे।
संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना जिला अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण संचालन हेतु विधि-व्यवस्था संधारण के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे एवं परीक्षा कार्य समाप्ति तक भ्रमणशील रहकर सतत निगरानी रखेंगे। अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना के साथ नगर पुलिस अधीक्षक, मध्य, पटना, नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी पटना, नगर पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी, पटना उक्त परीक्षा के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे।