जिलाधिकारी ने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को क्वारेंटाइन सेंटर का नियमित निरीक्षण तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करने का दिया निर्देश
पटना :-जिलाधिकारी श्री कुमार रवि ने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को सेंटर का नियमित निरीक्षण करने तथा संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी द्वारा भी सेंटर का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में उन्होंने शनिवारकोबख्तियारपुर ,अथमलगोला एवं बाढ़ के क्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया है। क्वारेंटाइन सेंटर पर लोगों के बीच नया लुंगी, गमछा, गंजी ,तेल, साबुन, मास्क, कंघी,आईना,बाल्टी ,मग, थाली ,गलास एवं कई अन्य सामग्री का वितरण किया गया है। सेंटर पर साफ सफाई , भोजन की गुणवत्ता, आवासन की अच्छी सुविधा, सभी लोगों द्वारा सेंटर पर मास्क लगाने, सैनिटाइजर का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है।
कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 29है जिसमें से एम्स में 3 ,एनएमसीएच में दो तथा कोविड केयर सेंटर में 24 है। इसमें से 12 व्यक्ति कोरोना निगेटिव पाए गए हैं जिन्हें अतिशीघ्र डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
कंटेनमेंट जोन की संख्या- 16
शहरी क्षेत्र में कुल 27 आपदा राहत केंद्र संचालित हैं । इन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन ,आवासन की सुचारू व्यवस्था की गई है। शनिवार को कुल279 व्यक्तियों नेआवासन किया तथा 29928 व्यक्तियों ने भोजन ग्रहण किया।
रविवार को स्पेशल ट्रेन के माध्यम से गजरात के गांधीधाम से लगभग 1200 श्रमिक दानापुर स्टेशन पहुंचे। जिलाधिकारी श्री कुमार रवि द्वारा पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। यात्रियों को ट्रेन की बोगी से बारी बारी से निकाल कर सेनीटाइज किया गया तथा उनका स्क्रीनिंग किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी तथा प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात एवं सक्रिय थे। यात्रियों के स्क्रीनिंग हेतु 24 मेडिकल टीम का गठन किया गया था ।परिसर में यात्रियों को जिलावार निर्धारित स्थानों पर बैठाया गया तथा भोजन कराकर सरकारी/ निजी बस के माध्यम से गंतव्य के लिए भेजा गया । यात्रीगण अपने को अपनों के बीच पाकर काफी खुश थे।
जीविका दीदियों द्वारा सभी प्रखंडों में मास्क बनाए जा रहे हैं तथा अपेक्षाकृत कम कीमत पर प्रति मास्क ₹15 की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक जीविका दीदियों द्वारा कुल 155028 मास्क तैयार किए गए हैं।
लॉकडाउन के दौरान बिहार में दूसरे राज्य के फंसे हुए व्यक्ति अपना राज्य वापस जा सकते हैं । इसके लिए लिंक जारी किया गया
है जो निम्नलिखित है serviceonline.bihar.gov.in
किसी भी प्रकार की जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0612-2219810 प्राप्त किया जा सकता है।