राज्यविविध

डीएम ने किया जिला अनुभाजन कार्यालय का निरीक्षण के दौरान साफ सफाई तथा अभिलेखों का समुचित रखरखाव का दिया निर्देश

पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिला अनुभाजन कार्यालय का निरीक्षण किया  तथा आवश्यक निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में  पाया गया कि अनुभाजन कार्यालय वर्ष 1957 से कार्यरत है। संयुक्त  बिहार में अनुभाजन कार्यालय चार जिलो पटना, रांची, जमशेदपुर, धनबाद में कार्यरत था। अब वर्तमान मे मात्र पटना जिला में अनुभाजन कार्यालय कार्यरत है जिसका संंचालन विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी के  द्वारा किया  जाता हैं। इस कार्यालय का मुख्य उद्देश्य बड़े शहरी क्षेत्र में राशन, किराशन एवं आवश्यक वस्तु की आपूर्ति एवं मूल्य की निगरानी एवं आपूर्ति सुनिश्चित कराना है। कार्यालय के क्षेत्र के अंतर्गत पटना शहरी क्षेत्र में 710 जन वितरण प्रणाली विक्रेता हैं तथा 410 किरासन तेल ठेला भेंडर हैं। राशन कार्ड धारियों की संख्या 19 7250 परिवार है तथा राशन कार्ड सदस्यों की संख्या 801872 है।  सभी दुकानों में ई पॉश मशीन लगी हुई है जिसके कारण पारदर्शी वितरण का कार्य जारी है। घरेलू एलपीजी वितरक की संख्या 82 है तथा तीन कंपनियां हैं जिसके द्वारा घरेलू एवं व्यवसायिक गैस का वितरण सुनिश्चित किया जाता है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 69572 उपभोक्ता हैं जिन गरीब परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस उपलब्ध करायी जाती है। पटना शहरी क्षेत्र में 22 आवश्यक वस्तु का खुदरा एवं थोक मूल्य का अनुश्रवण अनुभा जन कार्यालय द्वारा करके  प्रतिवेदन भेजा जाता है। निरीक्षण के दौरान डीएम डा सिंह ने साफ सफाई, अभिलेखों का संधारण एवं रखरखाव समुचित रूप से करने तथा पंजी का संधारण कर अद्यतन रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सहायक समाहर्ता प्रदीप सिंह, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रंजीत कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।