डीएम ने कृषि यांत्रिकरण मेला सह प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह द्वारा जिला स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला सह प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। दो दिवसीय मेला का आयोजन राधिका सिन्हा इंस्टिच्यूट एवं सच्चिदानन्द सिन्हा लायब्रेरी परिसर छज्जूबाग पटना में किया गया है।
इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए डीएम डा सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण दो साल के बाद इस मेला का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल में सामान्य गतिविधियाँ बाधित थी। इस कृषि मेला में सभी प्रकार के आधुनिक कृषि यंत्र, फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्र यथा रीपर कम बाईडर, स्ट्रा रीपर, स्ट्रा बेलर, रोटरी मलचर, हेपी सीडर के अलावे अन्य कृषि यंत्र भी उपलब्ध हैं।
कृषि यांत्रिकरण मेला में किसान गोष्ठी के माध्यम से कृषि कार्य हेतु उपयोगी यंत्रों की विस्तृत जानकारी के साथ साथ फ सल अवशेष प्रबंधन की भी जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आधुनिक एवं वैज्ञानिक तरीके से खेती कर उत्पादकता एवं आमदनी बढ़ाई जा सकती है। मेला में विभिन्न प्रकार के उपलब्ध उपयोगी यंत्रों पर बढ़ी मात्रा में 75 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है।
डीएम डा सिंह ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित यंत्रों के प्रयोग से भी आमदनी बढ़ सकती है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के हमारे प्रयास को भी बल मिलता है। जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए भी हम सभी निरंतर प्रयासरत हैं। यह मृदा स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभप्रद होने के साथ साथ कृषि में उन्नति के लिए दीर्घकालीन विधि है।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ संयुक्त निदेशक शष्य, सहायक निदेशक उद्यान, जिला मत्स्य पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक आत्मा एवं अन्य भी उपस्थित थे।