राज्यविविध

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम ने की बैठक

पटना। गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीएम डा चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजोत सिंह ढिल्लो ने अधिकारियों के साथ बैठक की तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवंटित कार्य की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 26 जनवरी को गांधी मैदान में 10 एंबुलेंस तथा 5 बेड का अस्थायी हास्पीटल कार्यरत रहेगा। साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग, सेनिटाइजर, मास्क के प्रयोग के लिए 10 टीम का गठन किया गया है। सिविल सर्जन पटना को प्रवेश द्वार व निकासी द्वार पर टीम की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है।

समारोह में कोरोना वैरियर्स को ससम्मान बुलाने एवं सामाजिक दूरी के साथ बैठाने की व्यवस्था किया जायेगा। करीब 75 कोरोना वैरियर्स को बुलाया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में 8 झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी। संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय एवं बैठक कर झांकी के कार्य की लगातार मानिटरिंग की जा रही है। झांकी का विभागवार विषय वस्तु निम्नवत है।

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर परेड में शामिल होने वाले टुकडयि़ों का पूर्वाभ्यास 11 जनवरी से गांधी मैदान में शुरू है। परेड स्थल पर पूर्वाभ्यास के दौरान मेडिकल टीम ए पेयजलए शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। समारोह में विधि व्यवस्था संधारित रखने एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान परिसर तथा प्रवेश एवं निकासी द्वार पर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट ए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इसके तहत थर्मल स्कैनिंग, मास्क का प्रयोग, सैनिटाइजर का प्रयोग, सोशल डिस्टेंस का पालन का ध्यान रखा जाएगा।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क पर वाहनों के आवागमन संबंधी एहतियाती उपाय करने तथा कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने गांधी मैदान एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में साफ सफ ाई , बैरिकेडिंग, शौचालय, पेयजल, विद्युत आपूर्ति की सुचारु व्यवस्था करने एवं परिसर में अतिथियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक मे उप विकास आयुक्त रिची पांडे, अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।