ख़बरराज्य

विश्व पुस्तक मेला में चमकता रहा दिव्य आलेख पत्रिका

राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में ” विश्व पुस्तक मेले “का आयोजन किया गया। पिछले 41वर्षो से यह पुस्तक मेला पुस्तक प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाबी हासिल करती आई हैँ।

इस पुस्तक मेले में इस बार संपादक अविनाश बंधु की पत्रिका “दिव्य आलेख ” पुस्तक प्रेमियों को लुभाने में सफल रही। “दिव्य आलेख ” की बिक्री उम्मीद से अधिक हुईऔर ये पत्रिका की सफलता की पहली सीढ़ी हैँ।

अविनाश बंधु कहते हैँ कि

“किसी पत्रिका की सफलता में संपादक के योगदान के साथ -साथ लेखकों और कवियों का योगदान भी महत्व रखता हैँ। अगला अंक और बेहतर हो ये मेरा प्रयास रहेंगा।”

इस अवसर पर कई नामी गिरामी हस्तियों ने जिनमे
विश्व के चर्चित साहित्यकार, गीतकार, ग़ज़लकार, पत्रकार, ज्योतिषाचार्य शामिल हुए |उनके हाथों में “दिव्य आलेख पत्रिका ” थी और उन सभी ने पत्रिका की जमकर तारीफ़ की | इस पत्रिका के सम्पादक अविनाश बन्धु जी को उनके बेहतर कार्यों के लिये काफ़ी शाबाशी दिए |

आने वाले अंक के लिये सबने अपनी शुभकामनाएं दी और बड़े अपना आशीर्वाद भी दिए कि ” दिव्य आलेख पत्रिका”
विश्वव्यापी हो एवं अविनाश बंधु का भविष्य उज्जवल हो।

इस अवसर पर कुछ खास हस्तियों ने” दिव्य आलेख “पत्रिका पर भरपूर प्यार लुटाते दिखे, उनमें अनिरुद्ध सिन्हा, शायर आलोक श्रीवास्तव, राहुल शिवाय,विजय कुमार स्वर्णकार, माधुरी स्वर्णकार, अशोक अंजुम, डॉ विनय शुक्ल, आरती कुमारी, ओम निश्चल, राम नाथ वेखवर, डॉ भावना, संजीव मुकेश, सुलेखा हरयाणवी, डॉ भावना शेखर, नीलमणि झा, आशीष द्विवेदी,आदिय झा,हस्त रेखा विषज्ञ ऋचा कुमारी, दीपक गुप्ता, शालू शर्मा, एस्ट्रो राकेश, आचार्य तरुण पूरी एवम् अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे |

संत शिरोमणि अवधेशानंद गिरि महराज को अविनाश बन्धु पत्रिका भेट किये और उनसे आशीर्वाद लिए |

दिव्य आलेख पत्रिका ” घर -घर तक जन -जन तक पहुँचे ऐसी शुभकामनाओं के साथ 25फरवरी से शुरू होने वाले ” विश्व पुस्तक मेले “का समापन 5मार्च को हो गया |