जिला सांख्यिकी कार्यालय में मनाया गया सांख्यिकी दिवस
पटना। जिला सांख्यिकी कार्यालय में पी सी महालनोबिस के जन्मदिवस के अवसर पर सांख्यिकी दिवस मनाया। इस अवसर पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी महेश प्रसाद ने पी सी महालनोबिस के फोटो पर माल्यार्पण किया। उन्होंने उनके कार्यों और उपलब्धियों का संक्षिप्त परिचय देते हुए कहा कि प्रशांत चन्द्र महालनोबिस का जन्म 29 जून 1893 में बंगाल के कोलकाता शहर में हुआ था। उन्होंने अपनी पढाई प्रेसीडेंसी कॉलेज कोलकाता और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, लंदन से गणित और सांख्यिकी के क्षेत्र में की।
देश की आर्थिक योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में प्रशांत चंद्र महालनोविस के उल्लेखनीय योगदान के मद्देनजर उनका जन्मदिन 29 जून हर वर्ष भारत में सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। महालनोबिस की प्रसिद्धि “महालनोबिस दूरी” के कारण है जो उनके द्वारा सुझाया गया एक सांख्यिकी माप है। उन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान की स्थापना की। महालनोबिस का सबसे बड़ा योगदान उनके द्वारा शुरू की गई सैंपल सर्वे की संकल्पना है, जिसके आधार पर आज के युग में बड़ी बड़ी नीतियां और योजनाएं बनाई जा रही है। भारत में सांख्यिकी के पितामह पीसी महालनोबिस द्वारा दूसरी पंचवर्षीय योजना का मसौदा तैयार किया जो उस समय दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया था।
पटना से श्वेता की रिपोर्ट