ख़बरबिहारराज्य

गरीब लाचार एवं असहाय लोगों के बीच 100 कंबल का वितरण

नाट्य संस्था उत्सव जमालपुर के संयोजक रवि भूषण वर्मा जी के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब लाचार एवं असहाय लोगों के बीच 100 कंबल का वितरण किया गया।

गांधी मैदान, बोरिंग रोड चौराहा, राजा बाजार, डाक बंगला चौराहा, बेली रोड, महावीर मंदिर आदि जगहों पर लेट्स एस्पायर बिहार के मुख्य संरक्षक विकास वैभव, पुलिस महानिरीक्षक गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशामक ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रवि भूषण बर्मा की खूब हौसला अफजाई किया।

उन्होंने कहा कि समाज में जो सक्षम लोग हैं लाचार एवं बेबस लोगों के लिए आगे आकर लोगों की मदद करें। श्री वैभव ने रवि भूषण वर्मा के ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

वहीं शशि कुमार सिंह, रोहित सिंह, विवेक झा, सुधांशु कुमार आदि की भूमिका इस कार्यक्रम के सफल संचालन में काफी सराहनीय रही।

रवि भूषण वर्मा ने कहा तन समर्पित, मन समर्पित और यह जीवन समर्पित चाहता हूं। देश की धरती तुझे कुछ और भी दूं।

उन्होंने कहा कि जब तक जीवन रहेगा वह गरीबों की सेवा निस्वार्थ भाव से इसी तरह निरंतर आगे भी करते रहेंगे।