ख़बरखेलबिहारराज्य

फर्जी पीडीसीए और खिलाड़ी चयन में भेदभाव पर जताई नाराजगी, राज्य सरकार से जांच की मांग

पटना, 21 अप्रैल 2025 – बिहार क्रिकेट संघ (BCA) की मनमानी और अवैध गतिविधियों के विरोध में पटना जिला क्रिकेट संघ (PDCA) द्वारा आज गर्दनीबाग, खगौल रोड, पटना में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग है कि 9 जुलाई 2023 को संपन्न हुए PDCA के वैध चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों को क्रिकेट संचालन की अनुमति दी जाए तथा BCA द्वारा समर्थन प्राप्त फर्जी पदाधिकारियों को हटाया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि BCA बहुमत की अनदेखी करते हुए नकली PDCA को थोप रही है और खिलाड़ियों के चयन में पारदर्शिता का अभाव है। उन्होंने राज्य सरकार से BCA की गतिविधियों की जांच कराने की मांग की।

संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने कहा कि लगभग 12 से 15 क्रिकेट क्लबों ने फर्जी PDCA का बहिष्कार किया है, फिर भी उन्हें मैच खेलने के लिए बाध्य किया जा रहा है। कई क्लबों को अनुचित रूप से मैच दिए जा रहे हैं, जिसमें विद्यार्थी एथलेटिक क्लब, लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब, भंवर पोखर क्रिकेट क्लब, पायनियर क्रिकेट क्लब, वैशाली क्रिकेट क्लब, हरक्यूलिस सीसी, वाई ए सी सी मीठापुर, माल सलामी एकादश, वाई ए सी पटना सिटी, अनीसाबाद क्रिकेट क्लब और एन एम सी सी आदि शामिल हैं।

धरना में संघ के कोषाध्यक्ष सुनील पासवान, सहायक सचिव भोला पांडे, उपाध्यक्ष प्रेम बल्लभ सहाय, सुरेश मिश्रा समेत विभिन्न क्लबों के अध्यक्ष और सचिव तथा अनेक क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के उपरांत पटना स्थित आई.जी. रजिस्ट्रेशन, बिहार सरकार को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें BCA की भ्रष्ट गतिविधियों की जांच की मांग की गई।

Leave a Reply