एलेकोन 2025 में जी2 स्टाल बिजली के अनेक आधुनिक समानों का प्रदर्शन किया
पटना। बिहार इलेक्ट्रिक ट्रेड एसोसिएशन द्वारा आयोजित एलेकोन 2025 में जी2 स्टाल बिजली के अनेक आधुनिक समानों का प्रदर्शन किया गया जो उत्तम के साथ साथ किफायती भी थे जिसे लोगों ने उनकी काफी पसन्द किया। कंपनी के निदेशक हितेश जैन ने बताया कि जी2 का उत्पादन मुंबई एवं अहमदाबाद में होता है और बिहार में और अनेक आधुनिक बिजली के समान आयेंगे जो आधुनिक आकर्षक के साथ साथ किफायती भी होंगे। कंपनी के निदेशक हितेश जैन ने बताया कि कंपनी भविष्य में अनेक आधुनिक बिजली के उपकरणों को बनाएगी जो आधुनिक, उपयोगी और किफायती होंगें। बिहार में कंपनी के सी एंड फ़ आर्यमन मोटाना और नमन अग्रवाल ने बताया कि हमारी डिस्ट्रीब्यूशन से पूर्ण बिहार के कोने कोने में जी2 के सारे बिजली के समान उपल्ब्ध कराएगी।