बिहारविविध

अनलाॅक-5, जानिये क्या-क्या अनलाॅक होगा बिहार में, विभिन्न चरणों में खुलेंगे स्कूल

बिहार में विभिन्न चरणों में स्कूल खोलने  का निर्णय सरकार ने लिया है। 7 अगस्त से 25 अगस्त तक अनलॉक-5 रहेगा। इस दौरान बिहार सरकार ने ऐलान किया है। कि राज्य में अब कुछ प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल और शॉपिंग मॉल को खोले जायेंगे।

इस क्रम में नवीं क्लास और इससे ऊपर के स्कूल 7 अगस्त से जबकि पहली से आठवीं के स्कूलों को 16 अगस्त से खोलने की अनुमति दी गई है। स्कूलों में स्टूडेंट अभी 50% क्षमता के साथ ही आएंगे। 10वीं क्लास के ऊपर के कोचिंग संस्थान, जो कम्पीटिशन की तैयारी कराते हैं, वह भी 7 अगस्त से खुल सकेंगे।
बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्राइसिस मैनेजमैंट ग्रुप की बैठक में हुए नए निर्णयों की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए 7 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। नौवीं से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से एवं पहली से आठवीं कक्षा के स्कूल 16 अगस्त से खुलेंगे।

उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे। सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी। प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल एवं शॉपिंग मॉल भी खुलेंगे। विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी। लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए।