दीदीजी फाउंडेशन 51 शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान से करेगा सम्मानित
पटना, 03 सितंबर सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन शिक्षक दिवस 05 सितंबर के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र उल्लेखनीय योगदान देने वाले 51 शिक्षकों को डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान से सम्मानित करेगा।
दीदीजी फ़ाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने यहां बताया कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान और महान शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के अमूल्य 40 वर्ष एक शिक्षक के रूप में इस देश के भविष्य को संवारने में दिये थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए हर वर्ष उनके जन्म दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।उनके जन्मदिन के अवसर समाज का गौरव बढ़ाने वाले 51 शिक्षकों का सम्मानित करने के लिये डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान 2022 का आयोजन किया गया है।
डा. नम्रता आनंद ने बताया कि सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रो. डा. उषा प्रसाद, प्रो. डा. राजेश वर्मा, प्रो. डा. ए आर सिद्दिकी, श्याम बिहारी प्रभाकर, शगुफ्ता यासमीन, प्रो.डा ओम प्रकाश महतो, प्रो. डा. अरूण कुमार सिंह, सुधीर वर्मा, राजेश दि्वेदी,बिपिन कुमार, प्रो. डा. आनंद प्रसाद साहू, डा. अनिल कुमार सिन्हा, समीर परिमल, नयन रंजन सिन्हा, रवि प्रकाश, शिखा स्वरूप, देव कुमार लाल, सुबोध नंदन सिन्हा, पंखुरी श्रीवास्तव, डा. अनिल कुमार, प्रो. डा. अरविंद कुमार,सुनील सिन्हा, कुंदन तिवारी, प्रो. डा. नीता मेहता, प्रवीण बादल समेत 51 शिक्षक शामिल हैं।