ज्योतिष और धर्म संसारविविध

पटना में बाजार की मंदी और लोगों के बीच उत्साह के बीच देखिये धनतेरस में क्या है हाल

दीपों का त्यौहार दीपावली की रौनक से पटनावासियों में उत्साह का माहौल है. अरसे बाद बाजारों में रौनक लौटी है. हालांकि कोरोना का असर अभी भी दिख रहा है पर आम लोगों में अब वैसा भय नहीं है.

बाजारों में भी मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. कहीं सामानों की बिक्री हो रही है तो कहीं बाजार की रफ़्तार धीमी है. एक ओर सजावट के सामानों से पटना का बाजार पटा हुआ है तो दूसरी ओर एक से बढ़कर एक मूर्तियों और पटाखों की बिक्री भी विभिन्न मार्केटों में हो रही है. पटना के बाजारों से देखिये धनतेरस पर शाम्भवी और सोनाली सिंह की रिपोर्ट