देवेंद्र तिवारी लेकर आ रहे है “मेरा भारत महान”, पवन सिंह और रवि किशन होंगे लीड पेयर
भोजपुरी फिल्मों जानेमाने सिनेमाटोग्राफर व निर्देशक देवेन्द्र तिवारी भोजपुरी पर्दे मल्टी स्टारर फ़िल्म “मेरा भारत महान” को लेकर आ रहे है, जिसका मुहूर्त आज जौनपुर के होटल रिवर व्यू में करने के साथ फ़िल्म की शूटिंग का भी शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के हाथों फीता काट कर किया गया।
वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्राईवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने जा रही फिल्म के निर्माता सत्यजीत राय व बिपुल राय है। फ़िल्म में भोजपुरी फिल्मों के दो बड़े सुपर स्टार पवन सिंह और रवि किशन एक साथ लम्बे समय के बाद नज़र आने वाले है।देश भक्ति से ओतप्रोत फ़िल्म के कहानी को लेकर निर्देशक ने बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह देश भक्ति पर केंद्रित होगी क्योंकि इसका टाईटल ही है “मेरा भारत महान” जो हर एक एक भारतीय नागरिकों के जुवान पर रहती है।
उन्होंने यह भी कहा कि मेरा देश भारत शिव, पार्वती, कृष्ण, हनुमान, बुद्ध, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, कबीर, आदि का देश है। यह एक ऐसा देश है जहां महान लोगों ने जन्म लिया और महान कार्य किए। मैं अपने देश से बहुत प्यार करता हूं और इसे सलाम करता हूं। यह अपने सबसे बड़े लोकतंत्र और दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता के लिए प्रसिद्ध है । फ़िल्म पूरी तरह से अपने कहानी के साथ फिल्माई जा जायेंगी। बरहाल फ़िल्म के सह निर्देशक धनंजय तिवारी, प्रोडक्शन मिथुन, प्रचारक सोनू निगम व रामचन्द्र यादव है। फ़िल्म के केंद्रीय भूमिकाओं में मेगास्टार रवि किशन, पवन सिंह, अंजना सिंह, गरिमा परिहार, अवकाश यादव व अन्य है हालांकि फ़िल्म पूरी तरह से अपने टाईटल के अनुसार फिल्माई जा जायेंगी। फ़िल्म के सभी टीम फ़िल्म को लेकर एक्साइटेड है।