पटरी से उतरी मालगाड़ी
पटना। पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल तथा गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर सुबह 6.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन पटरी से उतरने के कारण तीनों लाइन अप, डाउन व रिवर्सल लाइन बाधित है। घटना की सूचना मिलते ही मंडल एवं मुख्यालय से अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रिस्टोरेशन कार्य में जुट गयी।
मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 12311 हावड़ा कालका एक्सप्रेस,13009 हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस,12987 सियालदह अजमेर एक्सप्रेस,12321 हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस,12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, 12260 बीकानेर सियालदह एक्सप्रेस, 12802 नई दिल्ली पुरी एक्सप्रेस, 12350 नई दिल्ली गोड्डा एक्सप्रेस, 12444 आनंद विहार हल्दिया एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा। 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस, 12382 नई दिल्ली हावड़ा एक्सप्रेस, 13554 वाराणसी आसनसोल एक्सप्रेस, 13249 व 13250 पटना भभुआ रोड का आंशिक समापन प्रारंभ सासाराम स्टेशन में किया जाएगा।
इस घटना से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए पूर्व मध्य रेल के पंडित दिन दयाल उपाध्याय पर 7388898100, 05412-272260, गया में 7070096337 तथा 7070096327 हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। इस घटना के कारण गया से 12397 गया नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस, 03691 गया डेहरी ऑन सोन स्पेशल, डेहरी ऑन सोन से 03692 डेहरी ऑन सोन गया स्पेशल, 03693 डेहरी ऑन सोन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन स्पेशल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से 03694 पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन डेहरी ऑन सोन स्पेशल, 13243 पटना भभुआ इंटरसिटी, 03383 गया डीडीयू पैसेंजर स्पेशल तथा 22 सितंबर को खुलने वाली 13244 भभुआ रोड पटना इंटरसिटी, 12398 नई दिल्ली गया महाबोधि एक्सप्रेस,14224 वाराणसी राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया है।