ख़बर

हल्के बुखार के वजह से देर रात गृह मंत्री अमित शाह AIIMS में भर्ती हुए, हाल ही में कोरोना को दिया था शिकस्त

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देर रात नई दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. चार दिन पहले ही उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण को शिकस्त दिया था. एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की अगुवाई में अनुभवी डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए है.

बताया जा रहा है कि अमित शाह को देर रात करीब 2 बजे एम्स में भर्ती कराया गया है. उन्हें पुराने प्राइवेट वार्ड में रखा गया है. एम्स  के मुताबिक, उनकी हालत सामान्य और स्थिर है. उन्हें हल्का बुखार और सांस से संबंधित परेशानी बताई जा रही है. इसके बाद ही उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया है. इस वजह से एम्स निदेशक डाॅ. रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में उनका इलाज चल रहा है.

गौरतलब है कि 2 अगस्त को कोरोना वायरस की चपेट में आने के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती देश के गृहमंत्री अमित शाह पिछले सप्ताह 14 अगस्त को ही संक्रमण से मुक्त हुए थे. इसके बाद खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी . इसके बाद डॉक्टरों की सलाह के चलते स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे. कल रात उन्हें हल्का बुखार था. इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.