ख़बरपटनाबिहारराज्य

चिकित्सकों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति तत्काल प्रभाव से समाप्त

पटना। डीएम सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने कहा है कि सुदृढ़, विश्वसनीय एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जरूरतमंदों के इलाज के प्रति सभी को संवेदनशीलता प्रदर्शित करनी पड़ेगी।

बैठक में डीएम ने स्वास्थ्य क्षेत्र की गतिविधियों की समीक्षा की तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफ रल अस्पतालों, अनुमंडल अस्पतालों तथा जिला अस्पताल में ओपीडी एवं आईपीडी संचाल, परिवार नियोजन सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक निदेश दिया।

जुलाई 2022 में ओपीडी संचालन में दनियावॉ, बिक्रम, बेलछी, खुशरूपुर एवं अथमलगोला, आईपीडी संचालन में खुशरूपुर, फुलवारी, बाढ़, दुल्हिनबाजार एवं बिक्रम ,एएनसी निबंधन में नौबतपुर, मनेर, फ तुहा, दनियावॉ एवं खुशरूपुर, प्रथम तिमाही में एएनसी में फ तुहा, नौबतपुर, मनेर, दनियावॉ एवं खुशरूपुर, पूर्ण चार एएनसी में मनेर, बेलछी, पालीगंज, दुल्हिनबाजार एवं दिनयावॉ तथा संस्थागत प्रसव में दानापुर, पटना सदर, दनियावॉ, नौबतपुर एवं बेलछी प्रखण्ड खराब प्रदर्शन करने वालों में शामिल है।

डीएम डॉ सिंह ने सिविल सर्जन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित सभी छ: मुख्य मानकों इन्डिकेटर्स पर खराब प्रदर्शन करने वाले प्रखण्डों के कार्यकलापों का नियमित अनुश्रवण करने को कहा। उन्होंने इनको आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि उन्हें आशा है कि ये प्रखण्ड भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अस्पतालों में डॉक्टर्स एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति पर रोक है।

अत: उन्होंने जिले के अंदर अस्पतालों में प्रतिनियुक्ति को तत्काल प्रभाव से समाप्त करते हुए प्रतिनियुक्त डॉक्टर्स एवं कर्मियों को उनके पदस्थापन स्थल वाले कार्यालय में काम करने हेतु स्वत: विरमित करने का निदेश दिया। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि बिना सक्षम प्राधिकार के स्वीकृति के किसी भी चिकित्सक या कर्मी को अन्यत्र प्रतिनियुक्त नहीं किया जाएगा। जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा इसकी रैण्डम जाँच करायी जाएगी।

यदि इसकी अवहेलना संज्ञान में आता है तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं दोषी कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम डॉ सिंह ने उप विकास आयुक्त को इसका नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए हम सबको प्रतिबद्ध एवं तत्पर रहना पड़ेगा। बैठक में अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।