पीएम मोदी ने भारत नेपाल रेल परियोजना के तहत डेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा नेपाल के प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउवा द्वारा नयी दिल्ली से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर नव आमान परिवर्तित जयनगर जनकपुर कुर्था रेखंड पर यात्री सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री देउबा जी और मैंने क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी इनीशिएटिव्स को प्राथमिकता देने पर भी सहमती जताई।
जयनगर कुर्था रेल लाइन की शुरुआत इसी का एक भाग है। दोनों देशों के लोगों के बीच सुगम, बाधारहित आदान प्रदान के लिए ऐसी योजनायें बेहतरीन योगदान देंगी। इस अवसर पर नेपाल से एक प्रतिनिधि मंडल जयनगर पहुंचा था जो जयनगर से रवाना हुई इस डेमू ट्रेन से यात्रा करते हुए नेपाल के जनकपुर तक गये। इसके साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गयी इस ट्रेन से पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा के नेतृत्व में पूर्व मध्य रेल, इरकॉन एवं कोंकण रेल के उच्चाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल जयनगर से जनकपुर तक यात्रा की। ट्रेन के जनकपुर पहुंचने पर नेपाल सरकार द्वारा जनकपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में नेपाल सरकार के साथ भारतीय प्रतिनिधि मंडल भी शामिल हुए।
जनकपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अशोक कुमार मिश्र, प्रधान मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश कुमार, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक आधार राज, समस्तीपुर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक जफ र आजम, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य उच्चाधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित थे। जयनगर बिजलपुरा बर्दीबास रेल परियोजना की कुल लंबाई 68.72 किलोमीटर है। इस रेलखंड पर 127 छोटे पुल तथा 15 बड़े रेलपुल, 8 स्टेशन, 6 हॉल्ट तथा 47 रोड क्रॉसिंग स्थित है। जयनगर बिजलपुरा बर्दीबास रेल परियोजना बिहार के मधुबनी जिला एवं नेपाल के धनुसा महोतारी और सिरहा जैसे कृषि योग्य एवं सघन आबादी वाले जिले से गुजरता है। इस रेलखंड पर भारत के जयनगर एवं नेपाल के इनरवा स्टेशनों पर कस्टम चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं ।