सिनेमा / टीवी

‘दिल्ली क्राइम’ ने जीता इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2020, शेफाली शाह ने यूं किया खुशी का इजहार

48 साल में पहली बार महामारी के चलते ऐसा हुआ है जब इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स लाइव होस्ट हुआ हो. द इंटरनेशनल अकादमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंस ने अपने विजेताओं की लिस्ट जारी की. इस वर्चुअल इवेंट को रिचर्ड काइंड ने होस्ट किया. वेब सीरीज दिल्ली क्राइम को ड्रामा कैटेगरी में एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. शो के पहले सीजन में साल 2012 में दिल्ली में हुए गैंग रेप (निर्भया दुष्कर्म) पर आधारित है. यह सीरीज बेस्ट ड्रामा सीरीज श्रेणी में अर्जेंटीना, जर्मनी और यूके के शो के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय एमीज में प्रतिस्पर्धा कर रही थी.

इस सीरीज की कास्त की बात करें तो इसमें शेफाली शाह, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल, गोपाल दत्त तिवारी, जया भट्टाचार्य, अभिलाषा सिंह, विनोद शारावत, मृदुल शर्मा, अनुराग अरोड़ा, सिद्धार्थ भारद्वाज जैसे कलाकार हैं.

सीरीज की मुख्य किरदार शेफाली शाह ने वीडियो ट्वीट कर सभी को-स्टार्स को टैग किया है. उन्होंने लिखा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हमें एमी अवॉर्ड मिला है.” बता दें कि शेफाली शाह ने इस सीरीज में डेप्यूटी कमिश्नर वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका निभाई थी.

इस वेब सीरीज के लेखक-निर्देशक ऋषि मेहता हैं. अवॉर्ड मिलने के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया है.