राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वि‍शेष गुणों वाली फसल की 35 किस्‍मों को राष्ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से वि‍शेष गुणों वाली फसल की 35 किस्‍मों को राष्ट्र को समर्पित किया। देश के सभी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्‍थानों, राज्‍य और केन्‍द्रीय कृषि विश्‍वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केन्‍द्र में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानमंत्री ने रायपुर में नैशनल बायोटिक स्‍ट्रेस टॉलरेंस इंस्‍टीट्यूट के नवनिर्मित परिसर का लोकार्पण किया। इस संस्थान की स्थापना जैविक संबंधी दिक्कतों को दूर करने में बुनियादी और रणनीतिक अनुसंधान करने, मानव संसाधन विकसित करने तथा नीतिगत सहायता प्रदान करने के लिए की गई है। इस अवसर पर मोदी ने किसानों से संवाद किया। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए उठाये गए विभिन्न कदमों का उल्लेख किया।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्थान ने जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की चुनौतयों से निपटने में सक्षम  विशेष गुणों वाली फसल किस्मों को 2021 में विकसित किया। इनमें सुखे को बर्दास्‍त करने वाली चने की किस्‍म बिल्‍ट और मोजर, अरहर, सोयाबीन की जल्‍दी पकने वाली किस्‍म, चावल की प्रतिरोधी किस्‍में और गेंहू, बाजरा, मक्‍का, चना, विनोमा, कुटटू, बिंगेटविन और भाबाविन की जैविक किस्‍में शामिल हैं। इन विशेष लक्षणों वाली किस्में भी शामिल हैं जो कुछ फसलों में पाये जाने वाले पोषण विरोधी कारको को हल करती हैं जो मानव और पशु स्‍वास्‍थ्‍य पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं।

साभार : NewsOnAir