पेड़ से लटका मिला युवक का शव, फैली सनसनी
रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित पारस हॉस्पिटल के पास बगीचे में पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है. वहीं घटना की सुचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी गई.
प्रथम दृष्टया से आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.