खेल

DC 13 रनों से जीता मैच, कप्तान शिखर धवन ने दिया जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 30वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 13 रनों से हराया। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (53) की अर्द्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स पराजित किया। आईपीएल 2020 में आठ मैचों में छठी जीत के साथ दिल्ली ने फिर से शीर्ष पर कब्जा कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने धवन और अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 85 रन की साझेदारी से सात विकेट पर 161 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम आठ विकेट पर 148 रन ही बना पाई। टीम की शुरुआत खराब रही और मैच की पहली ही गेंद पर पृथ्वी शॉ(0) जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए, इसके बाद रहाणे(2) भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। तीसरे विकेट के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर(53 ने धवन(57) के साथ मिलकर 85 रन जोड़े, जिसके चलते टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 161 रनों के टोटल तक पहुंच सकी।

राजस्थान की यह आठ मैचों में पांचवीं हार है। बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 41, रॉबिन उथप्पा ने 32, संजू सैमसन ने 25, जोस बटलर ने 22 और राहुल तेवतिया ने 14 रन का योगदान दिया। राजस्थान की टीम आठ विकेट पर 148 रन ही बना पाई। दिल्ली की ओर से पदार्पण मैच खेल रहे तुषार देशपांडे और एनरिच नोर्त्जे ने दो-दो विकेट चटकाए। कागिसो रबाडा, अक्षर पटेल और आर अश्विन को एक-एक सफलता मिली।

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद मैच में कप्तानी करने वाले शिखर धवन ने जीत का पूरा श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है।