ख़बरसिनेमा / टीवी

नन्हे हुनरबाज रनवे शो क ग्रैंड फिनाले संपन्न

 

पटना, फैशन इवेंट कम्पनी की ओर से आयोजित नन्हे हुनरबाज रनवे शो ग्रैंड फिनाले बी एन क्लब में संपन्न हुआ।
नन्हे हुनरबाज रनवे शो के ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव सर मौजूद रहे। ,नन्हे हुनरबाज रनवे शो में जजमेंट पैनल में सागर कश्यप, शुभम कुमार (रॉकी), सलोनी राज, श्रेया सुरभि मौजूद थी। फिनाले में शिवन्या को विजेता का खिताब मिला।फर्स्ट रनर अप – अक्षय
सेकेंड रनर अप – रिद्धि, तीसरी रनर अप – काव्या और चौथी रनर अप – अपर्णा बनीं। फैशन इवेंट कंपनी के द्वारा बिहार के कुछ ऐसे बच्चे को मौका दिया गया जिन्हें पैसे के कारण उन्हें स्टेज नहीं मिल पाता। उन बच्चे को बिहार से तलाशा गया और निशुल्क एक बड़ा मंच दिया गया सारे सुविधाएं दिए गए और उन्हें सम्मान भी दिलाया गया ।डांस ग्रुप में वेद मेहता ग्रुप, प्रकाश ग्रुप।, रॉकी शुभम कुमार ग्रुप।स्काईपी ग्रुप, इत्यादि।
ग्रैंड-फिनाले में , 3 साल से 12 साल के नन्हे कलाकारों ने अपने हुनर से अंदर की कला से दर्शकों का मन जीत कर ग्रैंड फिनाले में पहुंचे । ,दीपू राज ने बताया कि जिस विजन से हमने नन्हे हुनरबाज रनवे शो का विजन देखा था वह अब सच हो रहा है। बिहार में कलाकारों और टैलेंट की कमी नही है जो प्रि-फिनाले में साफ साफ झलक रहा था,छोटे बच्चों ने सिंगिग,डांसिंग, नुख्शे करकर अपने टैलेंट को पेश किया। इस शो को पिंटू राज, समीर मलिक
ने होस्ट किया। सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर आर्यन बाबू मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने हमारे स्पॉन्सर…राणा मनीष सिंह ( बिजनेसमैन )
अमित कुमार ( होटल मगध ),रिपु राज (केंद्रीय मानव अधिकार बिहार प्रभारी) अफरीदी शुड ( एक्टर/ बिजनेसमैन ) का योगदान रहा।श्रेया सुरभि ने बच्चों को 2 दिन ग्रूमिंग क्लास दिया। वहीं पायल वर्मा मेकअप आर्टिस्ट (ऑर्नेट) की पूरी टीम की अपना बेस्ट वर्क कर के महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
ज्योति गुप्ता मेकअप आर्टिस्ट की पूरी टीम ने अपना बेस्ट वर्क कर के बच्चों को नया लुक दिया।।फैशन इवेंट मेकअप आर्टिस्ट मैनेजमेंट हेड कोमल कुमारी ने सभी मेकअप आर्टिस्ट का शुक्रिया अदा किया है।फोटोग्राफी पार्टनर की भूमिका में सुजीत मोमेंट मीडिया, राहुल रॉय ,राजेश (छोटू) जबकि फैशन इवेंट डांस कोरियोग्राफर रॉकी राज ( शुभम कुमार) रहे।फैशन इवेंट इन हेड केसरी टाइगोर और , साथ शिवजी वेडिंग इवेंट ने मैनेजमेंट संभाला।