20 नवंबर को विशाल धरना देगी दैनिक यात्री संघ
पटना। बिहार दैनिक यात्री संघ की मनकठा शाखा द्वारा मनकठा स्टेशन पर 20 नवम्बर को यात्रियों की समस्याओं ट्रेनों का पुन: ठहराव, पैदल पुल निर्माण, मेमू ट्रेन का परिचालन, मेमू ट्रेन में स्पेशल के नाम पर तिगुना भाड़ा को लेकर विशाल धरना देगी।
संघ के महासचिव सह पूर्व मध्य रेल के जोनल सदस्य शोएब कुरैशी ने बताया कि धरना को लेकर रेलवे अधिकारियों से बातचीत हुई लेकिन रेल अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की समस्याओं को हल करने के लिए हमलोग रेलवे बोर्ड को भेज देते है।
संघ का कहना है कि रेलवे बोर्ड द्वारा समस्यायों का हल समय पर नहीं निकालने के कारण यात्री परेशान है। जहाँ जहाँ से ट्रेनों का ठहराव हटाया गया उसे पुनर्बहाल नहीं किया गया है और सवारी ट्रेनों से तीन गुणा भाड़ा लिया जा रहा है। इन्हीं समस्याओं को लेकर धरना दिया जायेगा।