राज्यविविध

सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

पटना।  सांस्कृतिक संस्था नवगीतिका लोक रसधार,सामयिक परिवेश एवं अबलेज यूथ क्लब द्वारा बेली रोड के ज्योतिपुरम में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में मां सरस्वती पूजन उत्सव सह वसंतोत्सव का आयोजन किया गया। विद्या, संस्कृति और संगीत की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना करने के उपरांत लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने सूर्यकांत त्रिपाठी निराला रचित वर दे वीणावादिनी, अहो वीणा वादिनी मैया सहित अनेक गीत गाकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार शिवनारायण कुमार ने एक से बढ़कर एक वसंत की सुन्दर छन्दों व बिम्बों वाली कविता का वाचन किया। सामयिक परिवेश की अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा ने कहा कि माता सरस्वती विद्यादायिनी, पुस्तकधारणी, वीणावादिनी और हंस वाहिनी हैं। संगीत के सातों सुर और ज्ञान का अक्षर  उनके आशीर्वाद से प्राप्त होता है। मां सरस्वती के आशीर्वाद के बिना हम सब अधूरे हैं। संस्था की सचिव विभा सिंह, अवलेज यूथ क्लब के संस्थापक मुकेश ओझा, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुजीत सिन्हा,  लेख्य मंजूषा की अध्यक्ष विभा रानी श्रीवास्तव, चर्चित शायर समीर परिमल, चर्चित पेंटर मनोज कुमार साहनी, शिक्षाविद दिनेश कुमार, रेखा भारती मिश्रा, स्वेता मिनी, मीनाक्षी कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता शगुन कृष्णा, मनोरंजन कुमार सहित अनेक वरिष्ठ साहित्यकार, गीतकार, गायक, गायिका और संस्कृति कर्मियों ने हिस्सा लिया।